हिमाचल: कुल्लू में 205 मरीजों के लिए वरदान बना आयुष्मान

ख़बरें अभी तक। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत योजना से जिला कुल्लू के लोगों को राहत मिली है। योजना के शुरू होने के बाद से अभी तक जिला कुल्लू में 205 मरीजो ने इसका लाभ लिया है और उनका स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुफ्त इलाज किया गया है। वहीं, इस योजना से जिला कुल्लू के 2675 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। वही,जिला अस्पताल के 123 नम्बर कमरे में रोजाना इस योजना से जुड़ने वाले लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे है और जल्द ही कॉमन सेंटर में भी लोगो की सुविधा के लिए इस कार्ड को बनाया जाएगा। गौर रहे कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही इस स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत से देश के लगभग 10 करोड़ परिवारों को सरकारी व निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।

इस योजना के तहत रजिस्ट्रड होने वाले परिवारों को अब किसी भी गरीब को अपने इलाज के लिए पैसे की चिंता नहीं होगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चन्द्र ने बताया कि जन आरोग्य इस योजना से कुल्लू जिला के 25,996 परिवार भी लाभान्वित होंगे। वहीं, प्रदेश के 175 सरकारी व निजी अस्पतालों को इस योजना के दायरे में लाया गया है जिनमें लगभग 22 लाख लोगों का नि:शुल्क इलाज सुनिश्चित होगा। इनमें 1300 से अधिक बीमारियों के 5 लाख रुपये तक के नि:शुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की जाएगी। डॉ. सुशील ने कहा कि पीएमजेवाई की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए हेल्पलाइन नंबर 14555 भी जारी किया गया है। इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति पीएमजय की जानकारी प्राप्त कर सकता है