फोरलेन निर्माण से गांव की बढ़ी समस्या, भूस्खलन की स्थिति हो रही पेदा

खबरें अभी तक। गांव को खतरे में देख छियाल महिला मंडल सड़क पर उतर आया है. बुधवार को महिला मंडल की सदस्यों सहित ग्रामीणों ने फोरलेन सड़क निर्माण में लगी कंपनी. और एचएचएआई के खिलाफ मोर्चा खोला. महिलाओं ने सड़क पर उतरकर फोरलेन कंपनी का काम बंद करवाया. साथ ही महिलाओं और ग्रामीणों का कहना है कि फोरलेन सड़क का निर्माण कर कम्पनी उनकी समस्या को नही समझ रही है.

कम्पनी ने मनमाने तरीके से काम शुरू कर रखा है. खुदाई के कार्य से गांव भूस्खलन की चपेट में आ गया है. और मलबे के  लगातार गिरने से कई घरों को खतरा हो गया है. जिसके चलते महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया .वही इस दौरना  एसडीएम मनाली ने हालात का जायजा लिया और महिलाओ की समस्याओं को सुना. एसडीएम ने महिलाओ और ग्रामीणों को भरोसा दिया कि इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा.