बरसात और बर्फबारी के चलते करोड़ों का हुआ नुकसान, सीएम ने की बैठक

खबरें अभी तक। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को राज्य में हुए आक्समिक नुकसान के आंकलन को लेकर केन्द्रीय टीम के साथ एक बैठक की. जिसमें उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार को मौसम में बदलाव के कारण 1600 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. ये नुकसान भारी बरसात और बर्फबारी के कारण हुआ है.

लोक निर्माण विभाग को सड़के, पुल, बादल फटने और भूस्खलन की वजह से बहुत नुकसान हुआ है. सीएम ने कहा कि PWD के साथ-साथ सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग भी 430 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा है. इस वर्ष बाढ़, भूःस्खलन, बादल फटने और सड़क दुर्घटनाओं के कारण 343 लोगों ने भी अपनी जानें गवाई हैं.

सीएम ने कहा कि सरकार ने मानव जीवन के नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए 13.72 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि दी है. इस मौके पर उन्होंने केन्द्र सरकार और PM नरेन्द्र मोदी का राहत एवं पुनर्वास कार्य सुनिश्चित करने में हर सम्भव सहायता प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया.