PNB बैंक का सिक्योरिटी अलार्म बजने से लोगों में मचा हड़कंप

खबरें अभी तक। फतेहाबाद पंजाब नेशनल बैंक का सिक्योरिटी अलार्म रात करीब 9:00 बजे अचानक बज उठा, जिसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी, करीब 1 घण्टे तक अलार्म लगातार बजता रहा। पुलिस ने बैंक कर्मचारियों को मामले की सूचना दी और बैंक के मुख्य गेट का ताला खुलवाया गया, जब अंदर जाकर बैंक के अलार्म को चेक किया गया तो पाया गया कि बैंक का अलार्म तकनीकी खराबी के कारण बज रहा है। पुलिस के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर ही बैंक के सभी सीसीटीवी फुटेज चैक किए गई। जिसमें सब ठीक पाया गया। जिसके बाद बैंक कर्मचारियों की मौजूदगी में अलार्म के स्विच को बंद कर दिया गया।

मौके पर पहुंचे बैंक अधिकारी दीप कुमार ने बताया कि बैंक का सिक्योरिटी अलार्म तकनीकी खराबी के कारण अचानक बज उठा था, जिसका बटन अब बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बैंक में फिलहाल सब ठीक है।