लापता विदेशी मामले में सीआईडी ने 2 व्यक्ति हिरासत में लिए

खबरें अभी तक। जिला कुल्लू की वादियों से लापता हुए पोलेंड निवासी के मामले में स्टेट सीआईडी ने 2 लोगो को अपनी हिरासत में लिया है। सीआईडी की टीम दोनों को अपने साथ शिमला लेकर गई है, और वहां दोनों से लापता विदेशी ब्रूनो मुश्लिचक के बारे में पूछताछ की जाएगी। स्टेट सीआइडी की टीम ने एक व्यक्ति को मलाणा से हिरासत में लिया है। जबकि दूसरे को दिल्ली से हिरासत में लिया गया है।

इस मामले में स्टेट सीआईडी की टीम ने शक के आधार पर दोनों को दबोचा है और उनसे पूछताछ की जाएगी। इस मामले को चरस के गोरखधंधे से भी जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि इस प्रकरण में अहम मसला विदेशी सैलानी के लापता होने का है। इस सैलानी की हत्या हुई है या इसे कहीं बंधक बनाया गया है, इस मसले पर गहनता से छानबीन चल रही है। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि स्टेट सीआईडी की टीम ने ये गिरफ्तारियां की हैं।