प्रदेश में जल्द शुरू होगी एयर एम्बुलेंस सेवा

खबरें अभी तक। सरकार स्विट्जरलैंड हैली मिशन कम्पनी के साथ मिलकर प्रदेश में शीघ्र ही एयर एम्बुलेंस सेवा शुरू करने जा रही है। मिशन अस्पताल के साथ मिलकर काम कर रही स्विट्जरलैंड हैली मिशन कम्पनी के प्रतिनिधि सेवा शुरू करने को लेकर मनाली आए थे । प्रतिनिधियों ने मनाली प्रशासन संग मिलकर विस्तृत चर्चा की। हेलीपेड को लेकर भी प्रतिनिधियों ने एसडीएम मनाली रमन घरसंगी संग कुछ एक स्थानों का दौरा भी किया था। हालांकि यह सेवा दूर-दराज के लोगों को आपात स्थिति में दी जाएगी और ट्रैकिंग के दौरान विपदा में पड़ने वाले सैलानियों को भी यह सुविधा प्रदान की जाएगी।

मनाली एसडीएम रमन घरसंगी ने बताया कि एयर एंबुलेंस सेवा शुरू करने को प्रदेश सरकार बहुत गम्भीर है और प्रदेश सरकार के साथ मिशन कम्पनी का एयर एम्बुलेंस को लेकर एमओयू साइन हुआ है। उन्होंने बताया कि मनाली के वशिष्ठ चौक में हेलीपेड बनाया था लेकिन बह ब्यास में आई बाढ़ में बह गया है । उन्होंने बताया कि  कम्पनी के अधिकारियों व मिशन अस्पताल के प्रतिनिधियो संग पलचान में जगह चिंहित की है। उन्होंने बताया की इस जगह पर हेलीपेड बनाने की दिशा में प्रशासन ने पहल भी कर दी है।