राम मंदिर निर्माण : साधु-संतों ने पीएम और सीएम पर जताया विश्वास

खबरें अभी तक। राम जन्म भूमि परिसर में विराजमान रामलला स्थल पर भव्य मंदिर निर्माण को लेकर संत-धर्माचार्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पूरा भरोसा जताया है, और कहा है कि शीघ्र ही मंदिर निर्माण के लिए कदम उठाया जाएगा. स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि अगर राज्यों के चुनाव न आए होते तो अब तक राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने के लिए केंद्र सरकार कोई गंभीर कदम उठा चुकी होती.

वहीं साध्वी प्राची ने कहा कि ये धर्म सभा दबाव के लिए नहीं बल्कि अधिकार पाने के लिए की गई, साथ ही उन्होंने इस मौके पर कांग्रेस पर निशाना भी साधा और कहा कि हमें ऐसे लोगों पर विश्वास नहीं है, जो भगवा धारियों को आतंकवादी कहते थे और आज मंदिर मंदिर चक्कर लगा रहे हैं, राम का मंदिर निर्माण मोदी और योगी जी के ही शासन में शुरू होगा.

वहीं श्री राम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने भी धर्म सभा को सफल बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में विश्वास व्यक्त किया और कहा कि वे शीघ्र ही राम मंदिर निर्माण के मार्ग का रास्ता निकालेंगे.