बुर्जुग महिला प्लाट का कब्जा छुड़वाने के लिए खा रही दर-दर की ठोकरे

खबरें अभी तक। हिसार जिले के गांव पाना महाराणा मिर्जापुर में एक 76 वर्षीय बुर्जुग गजो देवी प्लाट का कब्जा छुड़वाने के लिए दर-दर की ठोकरे खा रही है, परंतु उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बुर्जुग महिला गजो देवी ने अपना प्लाट कब्जा छुड़वाने के लिए प्रधानमंत्री, महिला आयोग, राष्ट्रीय, सीएम वींडो हरियाणा, जिला उपायुक्त को शिकायत दे चुकी है, परंतु उसकी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

महिला के अनुसार सरकार ने महात्मा गांधी योजना के तहत 2011 में सौ गज का प्लाट गजो देवी को दिए था और सरकार ने 2013 में प्लाट का कब्जा दे दिया और उसकी रजिस्ट्री भी उसके नाम करवा दी । महिला ने आरोप लगाया कि गांव के एक परिवार ने उसके प्लाट पर कब्जा कर लिया है। वहीं महिला ने इस मामले की शिकायत सरकार व प्रशासन को दे दी है परंतु अभी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। उसकी मांग है कि उसे प्लाट का कब्जा दिलवाया जाना चाहिए। पंचायत ने इस मामले को एसडीएम के समक्ष रख दिया है।