जान जोखिम में डाल लोग यात्रा करने को मजबुर

खबरें अभी तक। एक और राज्य सरकार जनता के सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे करती हुई थकती नजर नहीं आती, वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय रेणुका जी मेले के दौरान लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। जी हां जानकारी के अनुसार श्री रेणुका जी मेले के लिए सरकार ने लोगों को सुविधा देने के लाख दावे किए हैं, मगर ये दावे केवल हवाई साबित हुए। यहां लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर होना पड़ रहा है।

पहाड़ी क्षेत्र में सड़क बहुत दयनीय दशा में होती है और यहां कई बार सड़क टूटी फूटी होने के कारण हादसे भी हो जाते हैं मगर इन हादसों से भी कोई सबक ना लेते हुए आए दिन लोग यातायात के नियमों का उल्लंघन भी करते हैं। ताजा मामला सिरमौर के रेणुका जी का है। जहां शिलाई रेणुका जी मार्ग पर सरकारी बसें यात्रियों को छत पर यात्रा कराती हुई नजर आई जबकि बसों की छतों पर यात्रा करना किसी खतरे से खाली नहीं है, और कई बार बसों में लिखा भी होता है कि बस की छत पर यात्रा करना कानूनी जुर्म है मगर यह बात सिर्फ लिखने मात्र तक ही होती है इस वीडियो को देखकर तो ऐसा ही लगता है।