शिक्षा मंत्री ने भाषण के दौरान छात्रों और टीचर्स की जमकर तारीफ करी

खबरें अभी तक। रोहतक के एक निजी पब्लिक के वार्षिकोत्सव में हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने महर्षि दयानंद विद्यालय के टैगोर सभागार में आयोजित कार्य्रकम में  बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की.  वहीं एशियाई गेम्स के अंदर बॉक्सिंग में गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर अमित पंघाल में उपस्थित रहे। स्कूल के इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने सामूहिक नृत्य और नाटक भी पेश किए। साथ मे स्कूल के होनहार बच्चों को शिक्षा में बेहतर अंक हासिल करने पर सम्मानित भी किया गया।

रामबिलास शर्मा ने अपने भाषण में कहा कि एक टीचर होने के नाते से आपको विश्वाश दिलवाता हूँ कि अध्यापन कार्य कोई व्यवसाय नहीं है, एक साधना है। दूसरे देशों में शिक्षा का मतलब रोटी कपड़ा मकान है मगर हिंदुस्तान में आत्मा से परमात्मा तक का सफर है। शर्मा ने स्कूल के छात्र छात्राओं और टीचर्स की जमकर तारीफ भी की।