सिंचाई मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने किया दून विधानसभा क्षेत्र का दौरा

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश के सिंचाई मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को दून विधानसभा क्षेत्र का एक दिवसीय दौरा किया। इस एक दिवसीय दौरे के दौरान सिंचाई मंत्री का दून में पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं व अधिकारियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया सिंचाई मंत्री ने अक्कावाली में एक गांव के दो हजार से ज्यादा लोगों को लाभ पहुंचाने वाली एक उठाओ पेयजल योजना का उद्घाटन किया। इस पेयजल योजना पर करीबन 44 लाख रुपये खर्च करके इसका निर्माण करवाया गया है।

इस मौके पर बोलते हुए हिमाचल प्रदेश के सिंचाई मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का कहना है कि हिमाचल प्रदेश लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है और सरकार के 10 महीने के कार्यकाल के दौरान बड़े-बड़े प्रोजेक्टओं पर काम चल रहा है उन्होंने कहा कि अकेला काम ही नहीं इन सभी प्रोजेक्टों को बहुत जल्द तैयार भी किया जाएगा उन्होंने कहा है कि हिमाचल प्रदेश हर घर तक 24 घंटे पानी देना सरकार लक्ष्य मानकर चल रही है और आने वाले 5 सालों में ऐसा कोई घर हिमाचल प्रदेश में नहीं होगा जहां 24 घंटे पानी नहीं मिलेगा उन्होंने कहा कि जहां जहां भी क्षेत्र में पानी की किल्लत है उनकी सूची विभागों से मांगी जा रही है और जल्द ही वहां पर भी पानी की किल्लत को दूर कर दिया जाएगा।