निकाय चुनावों में कांग्रेस ने 3467 वोटों से BJP को दि मात

खबरें अभी तक। उत्तराखंड में संपन्न हुए निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी और राज्य सरकार के लिए बुरी खबर हरिद्वार से आई है. हरिद्वार में कांग्रेस प्रत्याशी अनीता शर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी अनु कक्कड़ को तीन हजार चार सौ सतासट  वोटों से शिकस्त दी है. 10 साल बाद कांग्रेस ने निकाय चुनाव में अपना परचम लहराया है.

हरिद्वार मेयर की सीट शुरुआत से ही काफी हॉट मानी जा रही थी. क्योंकि हरिद्वार में भाजपा का पिछले काफी समय से दबदबा रहा है. यही नहीं कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का  गृह क्षेत्र  होने के कारण उनके लिए भी मेयर का चुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ था. अब कांग्रेस की जीत से जहां भाजपाइयों में मायूसी है.

वहीं हरिद्वार में कांग्रेसियों में नया जोश भर गया है. हालांकि मेयर सीट पर भाजपा और कांग्रेस में टक्कर कांटे की रही. जीत की घोषणा होने के बाद अनीता शर्मा ने अपनी जीत को जनता की जीत बताया और सब को साथ लेकर चलने की बात कही है.