दिल्ली एक बार फिर धुंध की चपेट में आई

खबरें अभी तक। देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर धुंध की चपेट में आ गई है. बुधवार को राजधानी के कई इलाकों में सुबह के समय काफी धुंध दिखाई दी, जिसके कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.बता दें कि प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार काफी कड़े कदम उठा रही है. हाल ही में राज्य सरकार ने शहर के सभी 272 वार्ड में पर्यावरण मार्शल तैनात करने का फैसला किया है. इनका काम कूड़ा जलने, आग लगने, निर्माण कार्य के बारे में जानकारी देना होगा.

गौरतलब है कि राजधानी के प्रदूषण पर हाल ही में एक रिपोर्ट आई है जो सचेत करती है.स्टडी की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली की प्रदूषित वायु लोगों के जीवन से 10 साल कम कर रही है. यूएस की यूनिवर्सिटी ने सोमवार को ये जानकारी साझा की.