उत्तराखंड में निकाय चुनाव की मतगणना जारी

खबरें अभी तक। उत्तराखंड में 84 नगर निकायों के 1148 पदों के लिए रविवार को हुए मतदान की गिनती आज सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। बता दें कि मतगणना सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हो रही है। पूरे प्रदेश के 84 निकायों में मतगणना के लिए 822 टेबल लगाए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट के अनुसार जो बड़े निकाय हैं, वहां टेबल की संख्या वार्डों के हिसाब से बढ़ाई गई है।

ऐसे में उम्मीद है कि मतगणना का कार्य देर रात पूरा कर लिया जाएगा और सभी नतीजे घोषित कर लिए जाएंगे। सभी मतगणना स्थलों में सीसी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। साथ ही सभी मतगणना स्थलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।