संस्कृत भाषा को बढावा देने के लिए वाद संवाद कार्यशाला का आयोजन

खबरें अभी तक। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में संस्कृत भाषा को बढावा देने के लिए व समाज में फैलाने को लेकर आज उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान की ओर से संस्कृत वाद संवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया है। सोनभद्र के शक्तिनगर में एक सप्ताह का विद्यालय के छात्र छात्राओं से वाद संवाद संस्कृत भाषा में कराया गया। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा वाद संवाद व अपना परिचय भी संस्कृत में दिया कविताएँ व गीतों को भी प्रस्तुत किया गया।

संस्कृत में परिचय दे रही छात्रा ने  बताया  कि संस्कृत हमारी देव भाषा है। संस्कृत में ही देवी देवताओं की आराधना व साधना की जाती है संस्कृत बोलने से हमारे आत्मा,मष्तिष्क को सुद्धि देती है संस्कृत का धीरे धीरे पतन होता जा रहा है उसे बढ़ावा देने की आवश्यकता है।