फतेहाबाद: रामपाल समर्थकों का हज़ारों की तादाद में प्रदर्शन

ख़बरें अभी तक। फतेहाबाद में आज रामपाल समर्थकों के द्वारा हजारों की तादाद में सड़क पर प्रदर्शन किया गया। समर्थक शहर भर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। उनके द्वारा राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें समर्थकों के द्वारा रामपाल के निर्दोष होने की बात कही गई। समर्थकों का कहना था कि जिन लोगों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था, वह शिकायतकर्ता ही रामपाल को निर्दोष बता रहे हैं। लेकिन फिर भी उसे सजा सुनाई गई। आज उनके द्वारा शहर भर में शांति प्रदर्शन करते हुए अपनी बात रखी गई है।

समर्थकों ने कहा कि आज से कई वर्ष पहले 18 नवंबर को ही रामपाल पर झूठा केस दर्ज किया गया था, इसलिए आज के दिन को उन्होंने चुना है और अपनी बात उन्होंने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजकर रखी है। गौरतलब है कि 19 नवंबर 2014 को हिसार के बरवाला शहर के सतलोक आश्रम में एक बच्चे और चार महिलाओं की लाश मिलने के बाद रामपाल और उसके 27 अनुयायियों के खिलाफ हत्या और बंधक बनाए जाने के तहत किया था केस दर्ज, जबकि, एक अन्य केस रामपाल और उसके अनुयायिकों के खिलाफ तब दर्ज हुआ जब आश्रम में 18 नवंबर को एक महिला का शव बरामद हुआ था।