चंबा में मौसम खराब के चलते बारिश होने की संभावना

खबरें अभी तक। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक आगामी 14 नवंबर तक पहाड़ों पर बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश की आशंका है… वहीं इस एडवाइजरी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने भी लोगों से इस दौरान सजग और सावधान रहने की अपील की है… बात अगर चंबा की करें तो यहां सुबह से ही मौसम खराब है और बारिश की संभावना बनी हुई है.

वहीं उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग और जिला प्रशासन की ओर से अकसर मौसम के रुख को लेकर एडवाइजरी जारी की जाती है. उन्होंने कहा कि लोग मौसम विभाग और जिला प्रशासन की ओऱ से जारी चेतावनी को अनदेखा ना करें. लोग प्रशासन की ओऱ से जारी चेतावनी के प्रति गंभीर रहें और बर्फबारी और भारी बारिश के दौरान पूरी एहतियात बरतने को प्राथमिकता दें।