रुठे नेताओं को मनाने में लगे कमलनाथ और दिग्विजय

खबरें अभी तक। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह डैमेज कंट्रोल के लिए पीसीसी में असंतुष्ट हुए नेताओं से मिलते रहे. आपको बता दें कि दिग्विजय सिंह ने कुछ नेताओं के घर पहुंचकर उन्हें मनाने की भी कोशिस की। उन्होनें कई तरह के आश्वासन देकर नेताओं की नाराजगी को शांत करने का प्रयास भी किया।

तो वहीं दूसरी ओर  ग्वालियर-चंबल संभाग में चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया कुछ को छोड़कर सभी नाराज नेताओं को मनाने में कामयाब रहे हैं। आपको बता दें कि सोमवार सुबह भोपाल मध्य से दावेदारी कर रहे नासिर इस्लाम और मुनव्वर कौसर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने नासिर इस्लाम से बंद कमरे में बातचीत की और उनकी नाराजगी दूर की। नासिर इस्लाम को सिंह ने गले लगाकर तस्वीरें भी खिंचवाईं।

वहीं भोपाल मध्य से एक अन्य दावेदार मुनव्वर कौसर को पीसीसी अध्यक्ष नाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने मुलाकात कर समझाइश दी और फिर नाथ से उनकी मुलाकात कराकर सरकार बनने पर उन्हें संतोषजनक पद से नवाजे जाने का आश्वासन भी दिया।