ब्लॉक लेवल परीक्षा में जिला के अंदर 5157 परीक्षार्थी लेंगे हिस्सा

ख़बरें अभी तक। पलवल सड़क सुरक्षा को लेकर हरियाणा पुलिस की तरफ से आयोजित ब्लॉक लेवल परीक्षा में जिला के अंदर 5157 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। सोमवार को 11 से 12 बजे तक होने वाली यातायात प्रश्नोत्तरी परीक्षा के लिए पुलिस ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। डीएसपी विजय पाल ने बताया कि पलवल ब्लाक की परीक्षा जीवन ’ज्योति ग्लोबल स्कूल किठवाडी होगी। इसी प्रकार होडल ब्लाक की परीक्षा स्वामी विवेकानन्द सीनियर सकेंडरी स्कूल, हथीन की सेंट जॉन्स पब्लिक स्कूल और हसनपुर की जेवीएन स्कूल में होंगी।

पलवल डीएसपी विजयपाल ने बताया कि ये पलवल ब्लाक में 2193, होडल ब्लॉक में 1146, ब्लाक हथीन में 1119 और हसनपुर में 699 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। स्कूल स्तर पर हुई परीक्षा में एक लाख 61 हजार 513 स्टूडेंटस ने परीक्षा दी थी। इन परीक्षार्थियों में तीसरी से पांचवीं तक 993, छटी से 8वीं तक 798 और 9 वीं से 12वीं तक की परीक्षा में 402 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे।

इसी प्रकार हथीन में 519, 447, 153, होडल 479, 405, 252 और हसनपुर में 336, 246 तथा 117 स्टूडेंटस तीनों चरणों की परीक्षा में शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता में तीनों स्तरों में पहला,दूसरा और तीसरा स्थान पाने वाली टीमों का चयन किया जाएगा। जिला स्तर प्रतियोगिता के लिए 27 टीमों का चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता के पुलिस कर्मचारियों की जिम्मेदारियां तय कर दी गई है।