अजय चौटाला ने नारनौल में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

ख़बरें अभी तक। इनेलो पार्टी से सांसद दुष्यंत चौटाला व अजय चौटाला को निष्कासित करने के बाद अब परिवार की लड़ाई आर-पार की हो गई है इस लड़ाई में अब अजय चौटाला व उनके भाई अभय चौटाला हरियाणा में दौरे कर अपने-अपने पक्ष में इनेलो पार्टी कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोल रहे हैं। इसी कड़ी में आज अजय चौटाला नारनौल पहुंचे जहां पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को उन्होंने संबोधित किया। बैठक में इनेलो पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया और उन पुराने चेहरों को भी इनेलो पार्टी में देखा गया जो पिछले कई वर्षों से पार्टी से नदारद थे

अजय चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ को देख कर कहा कि अब से पहले भी इनेलो पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठकें होती रही है क्या नारनोल में कभी इतनी भीड़ एकत्रित हो पाई उनका इशारा था उनके छोटे भाई अभय चौटाला की ओर उनका साफ कहना था अभय चौटाला की बैठकों में नारनौल में इतने पार्टी कार्यकर्ता एकत्रित नहीं होते थे जितने आज हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इनेलो पार्टी का निशान और झंडा उनके साथ है और इसके लिए वह लड़ाई भी लड़ेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि अब से पहले पार्टी में पार्टी कार्यकर्ताओं की जो बेइज्जती  कि जाती थी पार्टी कार्यकर्ताओं को मंच से धक्के मारकर उतार दिया जाता था अब ऐसे हालात उनकी मौजूदगी में नहीं होंगे।

जिन पार्टी कार्यकर्ताओं को कांटों पर चलना पड़ा आज वह अपनी पलकों से वह कांटे उठाएंगे उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अब ये आर पार की लड़ाई है और इसे एक तरह से युद्ध ही माना जाए उन्होंने यह भी कहा कि हम अपनी ताकत को दिखाकर चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को मजबूर कर देंगे यह कहने के लिए कि वह दुष्यंत चौटाला को आमंत्रित कर यह कहा कि आओ दुष्यंत और संभालो हरियाणा की बागडोर।

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि 17 नवंबर को जींद में पार्टी के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई है जिसमें अहम निर्णय लिए जाएंगे अजय चौटाला ने कहा कि आज पार्टी में लड़ाई नहीं बल्कि विचारधारा की लड़ाई है जिन पार्टी कार्यकर्ताओं को हमारी विचारधारा अच्छी लगती है वह हमारे साथ हैं साथ ही एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि नारनौल में जो चंद लोग इस बैठक में नहीं आए ऐसे लोगों को हम बुलाना भी नहीं चाहते