ललितपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाला

खबरें अभी तक। ललितपुर जिले के मथुरा डांग गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत किये गए थे जिसमें पत्र ब्यक्तियों को दरकिनार कर अपात्रों को आवास बनवा दिए गये।जिसमे घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया वही गांव वालो ने बताया कि प्रधान व सेकेट्री द्वारा आवास के नाम पर 40 से 50 हजार रुपये लिए गए है, जिसकी वजह से प्रधानमंत्री आवास में घटिया सामग्री इस्तमाल हुई है ,ग्रामीण ने प्रशासन के अधिकारियों से कई बार शिकायत की पर किसी भी अधिकारी न मथुरा डांग का हाल नहीं जाना जिससे गांव के प्रधान के हौसले बुलंद है ।

जब हम ने बार क्षेत्र बीडीओ महेंद्र सिंह आवास के बारे में बात की  तो उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में बताया श्कियात मिली है जांच कराएंगे जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्यबाही की जायेगी आवास योजना किसी भी प्रकार से घोटाला नही हो सकता ।

बुंदेलखंड के ललितपुर जिले में सरकारी योजनाओं का बुरा हाल बना हुआ है। खासकर प्रधानमंत्री आवास और शौचालयों के नाम पर जमकर धांधली हो रही है।