10 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 10632 के करीब

खबरें अभी तक।  देश के शेयर बाजारों ने लगातार हाई रिकॉर्ड के बाद आज सेंसेक्स 10 अंक गिरकर बंद हुआ.वहीं निफ्टी 10,600 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहा.आज बाजार में दबाव बनाने का काम बैंक निफ्टी और मिडकैप शेयरों ने किया. लेकिन वहीं 100 फीसदी एफडीआई की खबर से सिंगल ब्रांड रिटेल से जुड़े शेयर दौड़े. आज निफ्टी 10,655.5 तक पहुंचने में कामयाब हुआ जबकि सेंसेक्स ने 34,566 का नया रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ. अंत में सेंसेक्स और निफ्टी सपाट होकर बंद हुए हैं.

बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और कैपिटल गुड्स शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी तक गिरकर 25,617 के स्तर पर बंद हुआ है. निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.4 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.7 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.25 फीसदी की कमजोरी आई है.

बीएसई के कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 0.7 फीसदी और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.4 फीसदी की गिरावट आई है. आज आईटी और रियल्टी शेयरों में जमकर खरीदारी दिखी है.निफ्टी का आईटी इंडेक्स 2.25 फीसदी तक उछलकर बंद हुआ है.

आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में आयशर मोटर्स, एनटीपीसी, यूपीएल, एशियन पेंट्स, डॉ रेड्डीज, टाटा मोटर्स डीवीआर और बजाज ऑटो 1.75-1.1 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं. हालांकि दिग्गज शेयरों में टीसीएस, विप्रो, बीएचईएल, एचसीएल टेक, एचपीसीएल, टेक महिंद्रा, कोल इंडिया और अदानी पोर्ट्स 3.6-1 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं.

मिडकैप शेयरों में पेज इंडस्ट्रीज, जीई टीएंडटी इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक और 3एम इंडिया 5.15-2.3 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुए हैं. हालांकि मिडकैप शेयरों में कंटेनर कॉर्प, एल्केम लैब, जिंदल स्टील, जीएमआर इंफ्रा और ओबेरॉय रियल्टी 6.8-4.1 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं.