कुल्लू: साहब घराट व सिंचाई के लिए नाले में छोड़ा जाए पानी

ख़बरें अभी तक। साहब जीवानाला के पानी से 2 दर्जन घराट चलते है और इसी पानी से सिंचाई के लिए खेतो में पानी जाता है। लेकिन पार्वती परियोजना की टनल में नाले का पानी जाने से अब नाला सुख गया है। कुल्लू में एडीएम अक्षय सूद से मिलने पहुंचे रैला व धाउगी के ग्रामीणों ने मांग रखी कि लोगों की रोजी रोटी को ध्यान में रखते हुए नाले में पानी को छोड़ा जाए। ग्रामीण मेहर चन्द, गेहर चंद सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि सालो से इस नाले के पानी से लोगों का जीवन चल रहा है। इस नाले के पानी से 2 पंचायतो के घराट चल रहे है और लोगों के खेतों में भी इसी पानी से सिंचाई की जाती है।

ग्रामीणों का कहना है कि इसी नाले में 1 छोटा हाइड्रो प्रोजेक्ट भी है जहां करीब 20 लोगों को रोजगार भी मिला हुआ है। लेकिन अब पार्वती परियोजना की टनल में इस नाले के पानी को डाला जा रहा है और तय सीमा के तहत नाले में पानी भी नहीं छोड़ा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि मिनी प्रोजेक्ट भी नाले में पानी न होने के कारण बन्द होने की कगार पर पहुंच गया है और अगर प्रोजेक्ट बन्द होता है तो कई परिवार बेरोजगार हो जाएंगे। वहीं, नाले में पानी न होने के कारण खेतो में लगी फसलो के सूखने का भी खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि वो परियोजना प्रबंधन से बात करे और नियमो के अनुसार नाले में 30 प्रतिशत पानी छोड़ा जाए।