फ़र्ज़ी बिल निकालने वाले मीटर रीडरों का वीडियो हुआ वायरल

ख़बरें अभी तक। फ़र्ज़ी बिल निकालने का सिलसिला अभी तक थमा नहीं है, 4 दिन पहले नगवी पार्क में मीटर रीडर हज़ारों बिल निकालते हुए उनका वीडियो हो रहा है वायरल। इस फर्ज़ीवाड़े के बाद फ्लूयंटग्रिड कंपनी में हड़कंप मच गया है वहीं विद्युत विभाग की भी कार्रवाई शुरू हो गई है उन तीन मीटर रीडरों को तत्कालीन उनको उनके काम से हटा दिया गया है तफ़्तीश जारी है, ख़बरे अभी तक की टीम ने इस वीडियो को दिखा कर विधुत विभाग अधिकारी के सामने इसका ख़ुलासा किया है।

वीडियो के आधार पर इस तरह का फ़र्ज़ीवाड़ा करने वालों पर हुई विभागिय कार्रवाई । अभी हाल ही में घरों पर मीटर रीडरों का फ़र्ज़ीवाड़ा पकड़ में आया है। इसकी हकीक़त जनता के सामने आ गई है. अगर बात करें फ्लूयंटग्रिड कंपनी की तो उसकी तहक़ीक़ात जारी है, विधुत विभाग की तरफ़ से 3 मीटर रीडरों को तत्काल उनको उनके काम से हटा दिया गया है और इसकी तहरीर थाने में दे दी गई। सही पाने पर एफ़ आईआर की भी योजना विभाग बना रहा है। इसके बाद सख्त कदम उठाए जाएंगे। वहीं विद्युत विभाग के अधिकारी का कहना प्रकरण गम्भीर है हमने थाने में तहरीर दी है अगर पुलीस रिपोर्ट दर्ज नहीं करेगी तो विभागीय जांच करेंगे अभी हमने तीन कर्मचारियों को हटा दिया है।