हाई कोर्ट के आदेश के बाद लाउडस्पीकर पर शुरु हुआ घमासान

खबरें अभी तक। यूपी के मुजफ्फरनगर में लाउडस्पीकर उतरवाने के हाई कोर्ट के आदेशों को लेकर विरोध होना शुरु हो गया है। मन्दिर और मस्जिदों की देख रेख करने वाले लोगों ने इसका विरोध किया है। हाई कोर्ट के आदेशों को लेकर लोगो ने साफ तौर पर कहा है कि लाउडस्पीकर शुरू से बजते आ रहे है और ये लगातार हमेशा बजते रहेंगे.

मस्जिद के ईमाम का कहना है की सरकार के ये जो फैसला है ये किसी भी धर्म के हित में नहीं है। इससे मस्जिदों में होने वाली अजान और मन्दिरो में होने वाली आरती बंद हो जाएगी। वही प्रशासनिक अधिकारी हरीश चन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया की 20 दिसम्बर को न्यायालय के आदेश हुए थे।  4 जनवरी को शासन से आदेश जारी हुए है। की जो धार्मिक स्थल है। जहाँ रेगुलर तौर पर लाउडस्पीकर बजाये जाते है। उनका 10 जनवरी तक सर्वे कराया जाये।