सिरमौर में हिमपात होने के कारण लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल

खबरें अभी तक। मूसलाधार बारिश से सिरमौर, शिमला की सीमा पर समुद्र तल से लगभग 12 हजार फूट उची चूडधार पर्वत माला में हिमपात शुरु हो गया. जिसके कारण पूरे क्षैत्र मे अचानक से तामपान मे भारी गिरावट आ गई है. और लोग अपने घरो से निकल नहीं पा रहें है. यहा मान्यता है कि दिवाली से ठीक पहले क्षैत्र के प्रसिद्व आराध्य देव  शिरगुल महाराज की तपो स्थली चूडधार हिमपात की सफेद चादर से ढक जाती थी.

यानि दिवाली के लिए चूडधार मे सफेदी हो जाती थी मगर पिछले काफी सालो से ऐसा नही हो पा रहा था मगर इस बार दिवाली से पहले ही चूडधार पर्वत माला ने सफेद चादर ओड दी है.. इस बारिश से यहा पशुपालको को थोडी निराश जरूर हो रही है.. और इन दिनो यहा घास कटाई का कार्य जोरो पर चल रहा है यहा इस क्षैत्र मे पशुपालक सर्दियो के लिए पशुचारा के लिए घास कटाई का कार्य बाधित हुआ है..