सीएम जयराम के किन्नौर दौरे का आज आखिरी दिन

खबरें अभी तक। सीएम जयराम ठाकुर किन्नौर के दो दिवसीय दौरे पर हैं वहीं आज सीएम किन्नौर से शिमला लोटेंगे और फिर वहां से वैजनाथ के लिए रवाना होंगे. वहीं इससे पहले कल सीएम ने किन्नौर जिले में 30 अक्टूबर से लेकर 2 नवंबर तक आयोजित राज्यस्तरीय किन्नौर महोत्सव का विधिवत रूप से समापन किया. इससे पहले मेला कमेटी के अध्यक्ष उपायुक्त किन्नौर गोपाल चंद ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को शॉल, स्मृति चिन्ह और किन्नौरी टोपी देकर सम्मानित किया.

सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान किन्नौरी लोक नृत्य पेश कर कार्यक्रम का आगाज किया गया. किन्नौरी लोकनृत्य के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी भाग लिया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के मेले हमारी सांस्कृतिक की पहचान है। पहले लोग लवी मेले के लिए रामपुर में जाते थे लेकिन अब किन्नौर में इस तरह से महोत्सव होने से लोगों को अपने घर के नजदीक मेले का आनंद लेने का मौका मिल रहा है।

सांगला और भावानगर में जल्द अग्शिमन केंद्र खोलने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा भावानगर में एक एंबुलेंस की सुविधा देंगे। मेला कमेटी के सचिव सुरेंद्र कुमार ने सभी मुख्यातिथि को धन्यवाद किया।