विपक्ष नेता मुकेश अग्निहोत्री ने मोदी सरकार को बताया बीमारी

खबरें अभी तक। शुक्रवार देर रात नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पांवटा साहिब पहुंचे जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की ओर से उनका जोरदार स्वागत किया गया इसके बाद पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में एक बैठक का आयोजन किया गया, यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नेता विपक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार और हिमाचल की जयराम सरकार पर जमकर हमला बोला।

यहां तक कि उन्होंने मोदी सरकार को एक बीमारी तक कह डाला इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की सरकार पर भी झूठ बोलने के आरोप लगाए और कहा कि केंद्र की सरकार केवल हिमाचल को कर्जा दे रही है और कोई मदद नहीं कर रही है, प्रदेश की सरकार कहती है कि केंद्र की ओर से उन्हें हजारों करोड़ रुपए मदद मिल रहे हैं अगर हिमाचल को मदद मिल रही है तो उसका श्वेत पत्र जारी किया जाए।

इसके साथ ही पांवटा साहिब में जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती पहुंचे थे तो उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा था कि मुकेश अग्निहोत्री कांग्रेस को बर्बाद कर देंगे उसका जवाब देते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुझे सतपाल सत्ती पर दया आ रही है क्योंकि हार जाने का गम उन्हें आज भी है इसलिए वह अनाप-शनाप बयानबाजी करते हैं.