अनिल विज ने शुरू किया अभियान, अब 12 हजार वाली ये दवा मिलेगी मुफ्त में

ख़बरें अभी तक। स्वास्थ्य मंत्री  ने शुक्रवार को पंचकूला में एक अभियान शुरू किया हैं। इस अभियान के तहत एक ऐसी दवा उपलब्ध कराई जाएगी जिससे नवजात बच्चो को निमोनिया से बचाया जा सकता हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने अनमोल टैबलेट का भी शुभारंभ किया, जो कि प्रदेश की एएनएमों को प्रदान किए जाएंगे, जिससे बच्चों व गर्भवती महिलाओं का ब्योरा ऑनलाईन अपलोड किया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि न्यूमोकोकल वैक्सीन टीके से प्रदेश में न केवल निमोनिया से बच्चों को सुरक्षित रखा जा सकेगा, बल्कि अनमोल टेबलेट से उनका पूरा रिकॉर्ड भी ऑनलाईन रहेगा। उन्होंने बताया कि हर साल 40 हजार बच्चे निमोनिया से पीड़ित होते हैं, जिनके सरंक्षण के लिए यह वैक्सीन अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। प्रदेश के बच्चों को 9 महीने की अवस्था तक तीन खुराकों में दी जाने वाली इस वैक्सिन की बाजार में कीमत लगभग 12 हजार रुपए है, परन्तु सरकारी अस्पतालों में इसे सभी वर्गों के बच्चों को पूरी तरह नि:शुल्क दिया जाएगा।