मनाली में बर्फबारी का दौर शुरू, होटल व्यवसायी हुए खुश

खबरें अभी तक। मनाली में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली हो और यहां की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. रोहतांग दर्रे पर इस दौरान जहां बर्फ के फाहे गिरे वहीं बर्फबारी देख यहां आए सैलानी काफी खुश नजर आए. सैलानियों ने गुलाबा में ताज़ा हिमपात का आनंद लिया और बर्फ के साथ खूब मस्ती की.

सैलानियों का कहना है कि उन्होंने पहली बार आसमान से बर्फ को गिरते देखा जो अनुभव उनकी जिंदगी में पहली बार आया है. वही, पहाड़ो पर हुई ताज़ा बर्फबारी से मनाली घूमने आने वाले सैलानियों को मनाली का ठंडा मौसम काफी पसंद आ रहा है. मौसम के खराब रुख को देखते हुए जिला प्रशासन ने 3 और 4 नवंबर के लिए अलर्ट जारी किया है.

जिलावासी विशेषकर ऊंचे क्षेत्रों में रहने वाले लोग ऐहतियात बरतें और बर्फबारी के दौरान ऊंची पहाड़ियों की ओर न जाएं.. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की आपदा की स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के टॉल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क करें.