हरियाणा रोडवेज की हड़ताल का 16वां दिन आज, 37 रोडवेज कर्मचारी सस्पेंड

खबरें अभी तक। हरियाणा में पिछले 16 दिन  से हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन  कर रहे हैं. वही रोडवेज  अधिकारी और सरकारी  कर्मचारियों को बर्खास्त  और सस्पेंड कर रही है जिसके चलते आज भी  37  को सस्पेंड कर दिया गया है.  वहीं कर्मचारी अभी भी अपनी जिद पर अड़े हुए है. साथ ही सरकार भी अड़ियल रवैया अपना रही जिसकी जिद में जनता पीस रही है.

हाला की इस के चलते करोड़ो का नुक्सान भी हुआ है. वहीं कर्मचारियों  का  कहना कि जब तक 720  निजी बसों के परमिट कैंसिल नहीं होते तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी. सरकार इसका समाधान करने के बजाय उल्टा ही कर्मचारियों पर लाठी चार्ज कर रही है. और दमनकारी नीति अपना रही है. लेकिन उनका कहना है की वह तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती.