अमेरिकी सैनिक भारतीय NSG कमांडो के साथ करेंगे ये खास अभ्यास

खबरें अभी तक। अमेरिका के राष्ट्रपति जहां पाकिस्तान की खाट खड़ी करने मे लगे है वहीं भारत के साथ बेहद संजीदगी के साथ पेश आते हुए रिश्तों के बेहतर बनाने के नए आयाम भी तलाश रहे है. अमेरिका आतंक से निपटने को लेकर कितना संजीदा है ये तो सबने देख लिया लेकिन अब भारत भी कुछ इसी तरीके से आतंकी घटनाओं, खास तौर पर “लोन वुल्फ” अटैक जैसी घटना को रोकने के लिए अपनी बड़ी तैयारी कर रहा है.

आजतक को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, अमेरिका की स्पेशल फोर्स 26 जनवरी के बाद कोलकाता के एनएसजी हब में काउंटर टेरर को लेकर स्पेशल अभ्यास करेगी. इस अभ्यास में अमेरिकन सील कमांडो शामिल होंगे, जिसमें एनएसजी यानी ब्लैक कैट कमांडो के साथ आतंक से निपटने की खास ट्रेनिंग साझा की जाएगी. करीब डेढ़ सप्ताह तक चलने वाले इस अभ्यास में दोनों देश के कमांडो आतंकियो से निपटने के अलग-अलग गुर सीखेंगे.

सिर से लेकर नख तक काली पोशाक में ढके एनएसजी के कमांडो लगातार काउंटर टेरर के अभ्यास देश में करते ही रहते हैं. साथ ही अलग-अलग देशों के कमांडो के साथ भी इनके अभ्यास होते रहते हैं. इससे पहले एनएसजी के कमांडो ने दिसंबर के महीने में फ्रेंच कमांडोज के साथ काउंटर टेरर का अभ्यास किया था. वहीं, सितंबर और अक्टूबर के महीने में थाईलैंड के कमांडो भी भारत के इस एलीट फोर्स के साथ आतंकी गतिविधियों से निपटने का अभ्यास कर चुके हैं.

एनएसजी से मिली जानकारी के मुताबिक जर्मनी के कमांडो भी एनएसजी के ब्लैक कैट कमांडो के साथ आतंक से निपटने का अभ्यास नवंबर के महीने में कर चुके हैं. विश्व की सबसे खतरनाक और बेस्ट कमांडो माने जाने वाली ब्रिटेन की “एस ए एस” (SAS Commando) के साथ भी भारत की एलीट कमांडो फोर्स एनएसजी जल्द ही कमांडो ट्रेनिंग करेगी. इसके पीछे यह उद्देश्य है कि विश्व में कमांडो ट्रेनिंग में प्रयोग की जाने वाली बेहतर से बेहतर तकनीक की जानकारी देश के एलीट कमांडोज, यानी एनएसजी को भी मिल सके. इसका फायदा आतंकी घटनाओं के निपटने के दौरान बड़े स्तर पर होगा.