फोन के डिब्बे में निकला साबुन, अमेजन के रीजनल हैड सहित तीन लोगों पर FIR दर्ज

ख़बरें अभी तक। ग्रेटर नोएडा के रहने वाले विशाल त्यागी ने अमेजॉन इंडिया से एक मोबाइल फोन का आर्डर किया था, लेकिन डिब्बे में से साबुन निकलने पर वह हैरान गए। धोखाधड़ी की इस घटना के बाद उन्होंने बिसरख पुलिस स्टेशन में अमेजॉन इंडिया के रीजनल हैड व तीन अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की हैं।Image result for फोन के डिब्बे में निकला साबुनएक रिपोर्ट के मुताबिक इस केस को लेकर शिकायतकर्ता का कहना हैं, कि उसने अमेजॉन की वैबसाइट से एक मोबाइल फोन को आर्डर किया था। जब पार्सल को खोला गया तो उसमें फोन की जगह साबुन निकला। इस शिकायत में अमेजॉन के कन्ट्री हैड अमित अग्रवाल, लोजिस्टिक फर्म के डायरैक्टर्स प्रदीप कुमार व रवीश अग्रवाल और डिलीवरी बॉय अनिल पर FIR दर्ज की गई है। Related imageइस दौरान यह केस इंडियन पीनल कोड 420, 406 और 120B (आपराधिक षड्यंत्र के लिए दोषी पार्टी) के अंतर्गत आता है। इस पर ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजॉन का कहना हैं, कि वह इससे जुड़ी सभी घटनाओं और फ्रॉड्स को गम्भीरता से लेगी और पुलिस के साथ भी को-आप्रेट करेगी। वहीं अमेजॉन ने बताया हैं कि वह शिकायतकर्ता के पैसों का रिफंड कर रही हैं। बता दें कि भारत की सबसे ट्रस्टिड मार्किट प्लेस होने के बावजूद इस तरह के फ्रॉड के मामले सामने आने से कम्पनी की साख पर बुरा असर पड़ सकता है।