रोड़वेज की हडताल का 16वां दिन, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

खबरें अभी तक। हरियाणा में 16 दिन से जारी रोडवेज की हड़ताल को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य को ज्ञापन सौंपा और किलोमीटर आधारित 720 बसों की टेंडर रद्द करने की मांग की। ज्ञापन में उन्होंने किलोमीटर आधारित बसों के टेंडर में बड़े घोटाले की आशंका जताई है। हुडा ने पड़ोसी राज्य पंजाब का  उद्धाहरण देते हुए कहा कि वहाँ  करीब 17 प्रति किलोमीटर के आधार पर बस से चलाई जा रही।

ऐसे में हरियाणा में दिए जा रहे टेंडर का मकसद सरकार अपने करीबी लोगों के हित साधना है। जबकि हरियाणा में इससे भी अधिक रेट दिए जा रहे हैं। ज्ञापन सौंपने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वर्तमान बीजेपी सरकार के बस में अब बस चलाना नहीं रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार हठधर्मिता छोड़ कर कर्मचारियों से बातचीत करें क्योंकि हड़ताल के कारण लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। एक सवाल के जवाब में हुड्डा ने कहा कि यदि उनकी सरकार बनती है तो वह आते ही सबसे पहले किलोमीटर आधारित बसों के टेंडर रद्द करेगी ।