दो साल से नहीं आया जेईई की परीक्षा का परिणाम

खबरें अभी तक। जूनियर आफिसर एसिसटेंट जेईई की परीक्षा का परिणाम दो सालों से नहीं निकाले जाने पर अभ्यर्थियों के भविष्य पर तलवार लटक गई है. और दो साल से ज्यादा समय होने के चलते अब अभ्यर्थियों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है. क्योंकि पिछले काफी महीनों से केवल मात्र हिमाचल प्रदेश चयन आयोग हमीरपुर की ओर से आश्वासन ही दिए जा रहे है. जिसके  परिणाम न निकाले जाने की सूरत में चयन आयोग कार्यालय हमीरपुर में प्रदेश भर से दर्जनों अभ्यर्थियों ने पहुंच कर प्रदर्शन किया. और जल्द परिणाम घोषित करने की मांग की.

साथ ही आयोग को चेताया है कि जल्द परिणाम घोषित नहीं किया जाता है. तो आयोग कार्यालय के बाहर क्रमिक भूख हडताल पर अभ्यर्थी बैठने के लिए मजबूर होंगे. अभ्यर्थियों ने बताया कि दो साल पहले जेईई के लिए भर्ती की गई थी. लेकिन इतना समय होने पर भी परिणाम नहीं निकाला गया है. जिससे प्रदेश भर के हजारों अभ्यर्थियों में गहरा रोष है. उन्होंने बताया कि 31 अक्तूबर को पहले परिणाम निकालने के लिए कहा गया था. लेकिन आज भी परिणाम नहीं निकाला गया है. जिस कारण अब मजबूरन भूख हडताल के लिए बैठना पडेगा.