18 दिन बाद आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

खबरें अभी तक। ऊना के रायपुर सहोड़ा के सुमित की संदिग्ध मौत मामले में टांडा मेडिकल कॉलेज से पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है. पोस्टमार्टम में सुमित की मौत गला घुटने से बताया गया है. वहीं अब तक की जांच के बाद पुलिस इस मामले को आत्महत्या की थ्योरी से जोड़कर देख रही है.. पुलिस ने इस मामले में करीब 200 लोगों से पूछताछ की है.

वहीं पुलिस जांच में सुमित का पीजीआई चंडीगढ़ में साइकेट्रिक के पास इलाज चलने का भी खुलासा हुआ है. परिजनों ने सवाल पुलिस को थ्योरी पर सवाल उठाये है.. परिजनों की माने तो अगर यह सुसाइड है तो सुमित की पैंट, पर्स और बाइक की चाबी कहां है और सुमित का मोबाइल, बाइक और चप्पल कोटला गांव में कैसे मिले. वहीं पुलिस अब इस मामले में करीब 6 संदिग्धों के पॉलीग्राफ करवाने का दावा कर रही है.