पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 143वीं जयंती

खबरें अभी तक। देश को एक सूत्र में बांधने वाले आजाद भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 143वीं जयंती है… इस मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सरदार पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ देश को समर्पित करेंगे. और पीएम मोदी केवडिया पहुंच चुके हैं.

पटेल की इस मूर्ति की ऊंचाई 182 मीटर है. ये प्रतिमा देश को समर्पित करने से पहले पीएम मोदी ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा, कि ‘सरदार पटेल की जयंती के मौके पर, ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ राष्ट्र को समर्पित की जाएगी. नर्मदा के तट पर स्थित ये प्रतिमा महान सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि है.