नशे के खिलाफ बोले सीएम जयराम ठाकुर

खबरें अभी तक। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने टांडा मेडिकल कॉलेज के दीक्षांत समारोह में डॉक्टरों से एकजुट होकर नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि नशा नई पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है. नशे के खिलाफ व्यापक स्तर पर लड़ाई लड़नी होगी. सीएम ने कहा कि उन्होंने इस लड़ाई को लड़ने के लिए उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों से सहयोग मांगा है. और सभी ने सहयोग के लिए आश्वस्त किया है.

हम चारों मुख्यमंत्री नशे के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाएंगे. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के सहयोग से हिमाचल में स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ हुई हैं. राज्य में अकेले सरकारी क्षेत्र में 6 मेडिकल कॉलेज हैं. केंद्र सरकार ने राज्य के लिए एम्स स्वीकृत किया है, जिसे बिलासपुर जिला के कोठीपुरा में खोला जाएगा।