रेल पार्क इन्वेस्टर्स मीट का आज उद्घाटन करेंगे सीएम योगी

खबरें अभी तक। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रेल पार्क इन्वेस्टर्स मीट का आज उद्घाटन करेंगे. ये इन्वेस्टर्स मीट फतेहपुर में 254 एकड़ में स्थापित होने वाले रेल एन्सीलरी पार्क के लिए निवेशकों को आकर्षित करने के लक्ष्य के साथ आयोजित की जा रही है. इस दौरान बड़ी संख्या में निवेशकों के साथ एमओबू की तैयारी है.

सरकार को इस रेल पार्क से 2500 करोड़ रुपए से अधिक निवेश और 20 हजार लोगों को रोजगार मिलने का अनुमान है. प्रदेश में निजी औद्योगिक पार्क नीति बनने के बाद रेल एन्सीलरी पार्क के रूप में ये पहला प्राइवेट पार्क बनने जा रहा है. एबीए, इन्फ्राटेक को इसे विकसित करने की जिम्मेदारी दी गई है. माडर्न रेल कोच फैक्ट्री रायबरेली की उत्पाद क्षमता बढ़ाने के लक्ष्य को लेकर इस पार्क की स्थापना फेतहपुर में की जा रही है.

इसके लिए 254 एकड़ जमीन की व्यवस्था की गई है. इसमें 218 एकड़ में रेल एन्सीलरी पार्क होगा. बाकी का शेष बचा हुआ 36 एकड़ का हिस्सा अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए रखा गया है।