दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति ने छात्रों को किया सम्मानित

खबरें अभी तक। कांगड़ा के राजेंद्र प्रसाद टांडा मेडिकल कॉलेज में पहला दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ. जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छात्रों को सम्मानित किया. इस मौके पर राष्ट्रपति की पत्नी सविता कोविंद भी मौजूद रहीं. राष्ट्रपति ने यहां 11 गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को सम्मानित किया. दीक्षांत समारोह में कुल 110 मेधावी छात्रों को डिग्रियां दी गई.

इस मौके पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत, सीएम जयराम ठाकुर, वाइस चांसलर प्रो. सिकंदर सिंह और मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ भानू सिंह भी मौजूद रहे. इस मौके पर राष्ट्रपति ने छात्रों से कहा कि वे सेवा भाव के साथ काम करें. वहीं दीक्षांत समारोह की समाप्ति के बाद राष्ट्रपति शिमला के लिए रवाना हो गए.