महिला कॉन्स्टेबल के साथ 1 लाख 18 हजार रुपये की धोखाधड़ी

खबरें अभी तक। फर्जी कॉल के जरिए ओटीपी नंबर पूछकर एक महिला कॉन्स्टेबल  के खाते से 1 लाख 18 हजार रुपये की राशि निकाले जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला कांस्टेबल ने  फतेहाबाद सिटी थाना में शिकायत देकर अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। सिटी थाना के एसएचओ जगदीश चंद्र ने बताया कि महिला कॉस्टेबल मूर्तिदेवी सिरसा से फतेहाबाद आ रही थी और इस दौरान बस में उसके पास फोन कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को बैंक का कर्मचारी बताते हुए महिला कॉस्टेबल से ओटीपी कोड पूछे  महिला कॉन्स्टेबल फोन करने वाले के झांसे में आ गई और फतेहाबाद बस स्टैंड पर बस से उतरकर  उसने फोन कॉल करने वाले को ओटीपी भी बता दिए।

इसके बाद महिला कॉन्स्टेबल के खाते से 1 लाख 18 हजार रुपये की राशि निकाल ली गई। खाते से राशि निकाले जाने का पता लगने पर महिला कॉन्स्टेबल ने  सिटी थाना में  शिकायत दर्ज करवाई। एसएचओ ने बताया कि  महिला कॉन्स्टेबल की शिकायत पर केस रजिस्टर कर लिया गया है  और जांच शुरू कर दी गई है।