राष्ट्रपति का हिमाचल में पहला दौरा, सुरक्षा व्यवस्था में भारी पुलिस बल तैनात

खबरें अभी तक। राष्ट्रपति हिमाचल में पहले दौरे पर आ रहे है. और इस दौरे में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए इसके लिए पुलिस विभाग ने यातायात के अन्य सड़क मार्गो को स्थानातंरित कर दिया है. आईडी नार्थ जोन डा. अतुल फुलझेले ने कहा राष्ट्रपति के कांगड़ा प्रवास के दौरान यातायात को पूरी तरह से सुचारू रखने के लिए पुलिस ने प्लान बनाया है गगल से टांडा मार्ग को 3 घटे के लिए रोक दिया जाएगा।

आपातकालीन स्थिति में किसी मरीज को टांडा ले जाना होगा तो पुलिस अपने निगरानी में एंबुलैंस को टांडा तक पहुंचाएगी. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर स्थानीय जनता से भी सहयोग की उम्मीद है. करीब 25 अधिकारियों और 1 हजार पुलिस जवानों को सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा सौंपा गया है।