शिलाई में बिना बिजली के व्यतीत कर रहे लोग अपना जीवन

खबरें अभी तक। अंधेरे में कैसे करें अपना जीवन व्यतीत होता है. कैसे पढ़ेंगे. कैसे बढ़ेंगे. अपने बदहाली के आंसू बहा रहा है. सिरमौर में कई ऐसे गांव हैं जहां पर बिजली, सड़कें आज तक नहीं पहुंचे हैं. ऐसा ही गांव शिलाई के 20 से 25 घर आज भी बिना बिजली के अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं.. जहां पर मोदी सरकार घर-घर बिजली होने का दावा कर रही है. वहीं उनका दावा झूठा साबित होता नजर आ रहा है यह तो पूरा का पूरा गांव ही बिना बिजली के जीवन व्यतीत कर रहा है.

प्रदेश में भी दीनदयाल बिजली योजना का संचालन किया जा रहा है.. परंतु उसके बावजूद भी यह गांव बिजली के बिना रह रहे हैं.. कहीं और केंद्र सरकार जहां पर पहले ही बिजली की व्यवस्था है.. वहां पर सोलर लाइट भी दे रहा है परंतु जिन गांव मे ना तो बिजली की तारें पहुंच पाई है वहां पर सोलर लाइट भी नहीं पहुंची है.