बैंकॉक में भारतीयों को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ अवॉर्ड से किया सम्मानित

खबरें अभी तक। लखनऊ सिटी मोंटेसरी स्कूल के संस्थापक और विश्व प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ. जगदीश गांधी को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से नवाजा गया. और संस्कार भारती के संरक्षक एवं प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता श्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव को प्राइड ऑफ़ एशिया’ अवार्ड से हाल ही में बैंकाक में आयोजित ग्लोबल अचीवर्स अवॉर्ड समारोह में सम्मानित किया गया.

ये अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह होटल हॉलिडे-इन, सिलॉम, बैंकाक में ग्लोबल अचीवर्स एलायंस की ओर से आयोजित किया गया था. इसमें ग्लोबल अचीवर्स एलायंस के चेयरमैन डॉ. कमलजीत सिंह ने बताया कि इस अवसर पर दुनिया भर के कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया था.

जिसमें डॉ जगदीश गांधी को दुनिया भर में दो अरब से अधिक बच्चों और पीढ़ियों के भविष्य की सुरक्षा के लिए और दुनिया भर में जागरूकता पैदा करने के प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया. जबकि ओपी श्रीवास्तव को भारतीय संस्कृति की कला को बढ़ावा देने के लिए और कलाकारों को मंच देने के प्रयासों के तहत सम्मानित किया गया।