सीबीआई केस में मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का मार्च शुरू

खबरें अभी तक। घूसकांड से शुरू हुई सीबीआई की जंग अब पूरी तरह से राजनीतिक हो गई है. सीबीआई में मचे बवाल को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है. और अब खुद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस लड़ाई को सड़क पर लड़ेंगे. आलोक वर्मा को सीबीआई के डायरेक्टर पद से छुट्टी पर भेजे जाने के खिलाफ शुक्रवार को सीबीआई दफ्तर के घेराव में राहुल गांधी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अगुवाई करनी थी. उन्होंने इस बारे में आज सुबह ही ट्वीट भी किया था.

लेकिन अभी तक वे विरोध प्रदर्शन में नहीं पहुंचे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीबीआई विवाद को कथित राफेल डील घोटाले से जोड़ दिया था. और आज नई दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय के बाहर वे प्रदर्शन करेंगे. वहीं कांग्रेस देशभर में सीबीआई दफ्तरों के बाहर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस के इस प्रदर्शन को तृणमूल कांग्रेस का समर्थन भी प्राप्त है.