खाना बनाने वाले चूल्हे में अब मोबाइल फोन भी होगा चार्ज

ख़बरें अभी तक। जे.पी. यूनिवर्सिटी वाकनाघाट (सोलन) के विद्यार्थी विभोर द्वारा बनाए गए मॉडल में चूल्हे की गर्मी से अब मोबाइल फोन को चार्ज किया जा सकता हैं। इसके लिए उन्होंने आई.आई.टी. मंडी में हिमाचल प्रदेश की तीसरी साइंस कांग्रेस में अपना मॉडल प्रदर्शित किया हैं।

विभोर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या सबसे अधिक रहती हैं। इस वजह से  लोगों को अपना मोबाइल फोन चार्ज करने में मुश्किलें आती हैं। इसे देखते हुए एक ऐसा चूल्हा बनाया गया है, जिसमें खाना पकाने के साथ आप अपना मोबाइल फोन भी चार्ज कर सकते हैं। बताया जा रहा हैं कि इस चूल्हे के साथ हीट थर्मो इलैक्ट्रिक डिवाइस लगाई गई हैं।

जिससे चूल्हे में खाना बनाने के साथ उसकी जो भी अतिरिक्त हीट होगी, उसके माध्यम से डिवाइस में कनैक्शन देकर उससे मोबाइल चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ ही इस डिवाइस के माध्यम से एक एल.ई.डी. लाइट भी जलाई जा सकती है। इससे लोगों को बिजली की समस्या से निजात मिलेगा और बिजली के बिल में भी बचत होगी।