हरियाणा की मंडी में अवैध रूप से बिक रही धान

खबरें अभी तक। भाजपा सरकार ईमानदारी के चाहे लाख दावे करे लेकिन सरकारी अधिकारी किस कदर बेलगाम होकर भ्र्ष्टाचार के नए रिकार्ड कायम कर रहे हैं इसका नजारा  करनाल और तरावड़ी की अनाज मंडी में साफ देखा जा सकता है.. जहां चंद पैसों की खातिर दिन दिहाड़े मार्किट कमेटी के कर्मचारी और अधिकारी मिलकर सरकार को चूना लगा रहे है. एक ओर जहां हरियाणा के किसान मंदे में अपनी फसल बेचने को मजबूर हैं वहीं यूपी के व्यापारी दो नम्बर में अवैध रूप से ट्रकों में धान लाकर सरकारी रेट पर बेचकर हरियाणा सरकार को जमकर चूना लगा रहे हैं.ॉ

इस पूरे घपले में मार्किट कमेटी और खाद्य आपूर्ति अधिकारियों की मिलीभगत की आशंका साफ तौर पर सामने नजर आ रही है. कि आखिर किस प्रकार इतने कर्मचारियों के होते हुए भी यूपी के व्यापारियों की धान न केवल मंडी में आ रही है.. और बी ग्रेड की पीआर 13 धान को ए ग्रेड में दिखाकर सरकार को बेचा जा रहा है.