हरियाणा रोडवेज का चक्का जाम, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव ने भी दिया धरने के दिया समर्थन

खबरें अभी तक। पिछले 8 दिनों से हरियाणा रोडवेज की हड़ताल लगातार जारी है। इस हड़ताल से जहां रोडवेज को करोड़ों का नुकसान झेल चुकी है। पर अब भी सरकार और रोडवेज कर्मचारी इसे खत्म करने के मूड में नज़र आते नहीं दिख रहें हैं। पहले भी दूसरी पार्टियां और संगठन रोडवेज को अपना- अपना समर्थन दे चुकें हैं। वहीं बात करे नारायणगढ़ की तो नारायणगढ़ में भी पूर्व मुख्य संसदीय सचिव राम किशन गुज्जर ने हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों के धरने में पहुंचकर समर्थन दिया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार निजीकरण के नाम पर भ्रष्टाचार कर रही है। उनका कहना था कि सरेआम आम आदमी की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही सरकार और देखा जाए तो बात तो वो निजीकरण की कर रहे हैं परंतु इसमें से भी भ्रष्टाचार की बू आती है।