साइंस कांग्रेस का मंत्री गोविंद ठाकुर करेंगे आज समापन

खबरें आभी तक। विज्ञान को आगे ले जाने और ग्रामीण स्तर तक इसके सही उपयोग को पहुंचाने की चर्चाओं के साथ आईआईटी मंडी में हिमाचल प्रदेश का तीसरा राज्य स्तरीय साईंस कांग्रेस सोमवार को शुरू हुआ. तीसरे साईंस कांग्रेस का शुभारंभ इंडियन स्टैस्टिकल इंस्टिच्यूट कोलकाता की डायरेक्टर प्रो. संगामित्रा वंदोपाध्याय ने द्वीप प्रज्जवलित करके किया. दो दिवसीय साईंस कांग्रेस में पूरे प्रदेश के विभिन्न कालेजों से आए करीब 140 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं.

इस बार साईंस कांग्रेस को रूरल अपलिफ्टिंग थ्रू साईंस एंड टैक्नॉलजी इंटरवेन्शसं’ थीम पर आयोजित किया जा रहा है जिसके माध्यम से साईंस को ग्रामीण परिवेश के साथ किस प्रकार सही ढंग से जोड़ा जा सके, इस विषय पर मुख्य रूप से चर्चा हो रही है… वहीं साईंस के क्षेत्र में नाम कमा चुके विशेषज्ञ यहां पर विभिन्न प्रकार की जानकारियों का आदान प्रदान करने आए हुए हैं. वहीं आज इस कार्यक्रम का अंतिम दिन है जिसमें वन मंत्री गोविंद ठाकुर शिरकत करेंगे और कार्यक्रम का समापन करेंगे.