सीएम मनोहर ने दी पंचकूला करोड़ों की सौगात

खबरें अभी तक। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम में लगभग 85 करोड़ 10 लाख रुपये की राशि से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला और उद्घाटन कर जिलावासियों को बड़ी सौगात दी। आज भी 234 करोड रुपए की घोषणा की गई है.  सीएम मनोहर ने कहा कि पिंजौर में एचएमटी की खाली पड़ी जमीन पर फल और सब्जियों की एक मंडी घोषित की जाएगी ताकि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के साधन उत्पन्न हो .

इससे हिमाचल और हरियाणा के लोगों को फायदा होगा। वहीं सीएम ने एमसी क्षेत्र में 14 गांवों को शामिल कर सीवरेज व्यवस्था का नीव का पत्थर भी रखा इनमें 9 गांव रामगढ़, बिल्लाह, कोट, खंगेसरा, सुखदर्शनपुर, खटौली, नग्गल, सकेतड़ी, खंगोवाल में ट्रीटमेंट प्लांट लगेगें जबकि कोट, टिपरा, बिटना, जलौली में इंटरमिडिएट पंपिंग स्टेशन लगेंगे।